राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर चांवरिया को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो महिला के वेश में छुपा बैठा था।
पुलिस से बचने के लिए उसने साड़ी-ब्लाउज पहन रखा था, हाथ-पैरों की वैक्सिंग करवा रखी थी, और गले में मंगलसूत्र तक डाल रखा था। इतना ही नहीं, जब पुलिस उसके घर पहुंचती, तो वह खुद इशारे से कहता — “दयाशंकर घर पर नहीं है!”